संसद के मॉनसून सत्र से पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक की, प्रधानमंत्री और विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं ने भाग लिया

नई दिल्ली :- कल शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र के मददेनजर आज संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। यह बैठक संसद के दोनों सदनों के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दलों का समर्थन लेने के उद्देश्य से बुलाई गई थी।

बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन और डीएमके पार्टी के तिरूचि शिवा भी मौजूद थे।

संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि बैठक में 33 दलों के 40 से अधिक नेता शामिल हुए और उन्होंने कई सुझाव दिए। श्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी सुझावों को महत्वपूर्ण माना है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी आज सदन में विभिन्न दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है।

संसद का मॉनसून सत्र कल से अगले महीने की 13 तारीख तक चलेगा। इस दौरान लोक सभा और राज्‍य सभा की 19 बैठकें होंगी।

राज्‍य सभा के सभापति  वैंकेया नायडू ने कल सदन में विभिन्‍न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की। उन्‍होंने सांसदों से कोविड महामारी की स्थिति में लोगों की मदद के लिए तत्‍पर रहने और सभी संबंधित मुद्दो पर विचार करने का आग्रह किया।

सभापति नायडू ने कहा कि कोविड से प्रभावित लोगों की समस्याओं के समाधान के लिये संसद की सुचारू कार्यवाही सुनिश्चित की जानी जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से कई चुनौतियां सामने आईं  और यह देश की स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए परीक्षा की घडी थी।