सरकार ने नीट और अन्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा रद्द किए जाने का खंडन किया
नई दिल्ली :- सरकार ने कहा है कि राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा-नीट और अन्य साझा प्रवेश परीक्षाएं निरस्त करने की कोई योजना नहीं है।
लोकसभा में लिखित उत्तर में स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने कहा कि नीट-पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा 11 सितम्बर को और नीट अंडर-ग्रेजुएट परीक्षा 12 सितम्बर को होगी।
भीड़-भाड़ और लम्बी दूरी की यात्रा से बचने के लिए देश में परीक्षा केन्द्रों की संख्या बढ़ाई गई है।
स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि परीक्षा संचालन में कोविड संबंधी सभी एहतियाती नियमों का कड़ाई से अनुपालन किया जायेगा। सभी परीक्षार्थियों को सुरक्षा किट उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षा भवन के प्रवेश द्वार पर तापमान की जांच की जाएगी। तापमान सामान्य से अधिक होने पर परीक्षार्थी को अलग परीक्षा स्थल पर बैठाया जाएगा।
परीक्षा केन्द्र से बाहर भी भीड़-भाड़ नियंत्रित करने के उपाय किए जाएंगे।