सरकार ने 8 जनवरी से ब्रिटेन के लिए उड़ानें फिर शुरू करने का फैसला किया
नई दिल्ली :- सरकार ने आठ जनवरी से भारत और ब्रिटेन के बीच उड़ाने फिर शुरू करने का फैसला किया है। ब्रिटेन में कोविड-19 के नए रूप के प्रसार को रोकने के लिए दोनों देशों के बीच उड़ानें बंद कर दी गई थीं।
नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि भारत और ब्रिटेन के बीच 23 जनवरी तक प्रति सप्ताह 30 उड़ाने संचालित होंगी। दोनों देशों के विमानन कंपनियां प्रति सप्ताह 15-15 उड़ानें संचालित करेंगे। भारत से केवल दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद से उड़ानें रवाना होंगी।
दोनों देशों के बीच दिसंबर में प्रति सप्ताह 60 से अधिक यात्री उड़ानें चल रही थीं, लेकिन नागर विमानन मंत्रालय ने 23 दिसंबर से दोनों देशों को जोड़ने वाली सभी यात्री उड़ाने बंद कर दी थीं। कई देशों ने भी नए कोविड-19 स्ट्रेन के कारण ब्रिटेन के लिए विमान सेवाएं बंद कर दी थीं।