सरकार ने संसद के मानसून सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई

नई दिल्ली :- केंद्र सरकार ने मॉनसून सत्र से पहले 17 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने यह बैठक बुलाई है।

संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्‍त तक चलेगा। यह मॉनसून सत्र काफी महत्‍वपूर्ण होगा क्‍योंकि सत्र के दौरान राष्‍ट्रपति और उपराष्‍ट्रपति के चुनाव होने हैं।

राष्‍ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई और उपराष्‍ट्रपति का चुनाव 6 अगस्‍त को होगा।