सरकार ने चार हजार 445 करोड़ रुपये की लागत से सात वृहद समेकित वस्त्र और परिधान पार्कों की स्थापना को मंजूरी दी

नई दिल्ली :- केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने सात वृहद समेकित वस्‍त्र और परिधान पार्कों की स्‍थापना को मंजूरी दी है। कपडा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री की फाइव-एफ की परिकल्‍पना से प्रेरित यह ऐतिहासिक निर्णय कपडा क्षेत्र को और सशक्‍त बनाएगा।

मंत्रिमंडल ने रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा विशेष बल के कर्मचारियों को छोड़ कर अन्‍य सभी अराजपत्रित रेल कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बोनस देने का भी फैसला किया है। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यह जानकारी दी।