सरकार ने उच्‍च न्‍यायालयों में 37 नये न्‍यायाधीश नियुक्त किए

नई दिल्ली :- सरकार ने उच्‍च न्‍यायालयों में 37 नये न्‍यायाधीश नियुक्त किए हैं। पिछले शुक्रवार को विभिन्‍न उच्‍च न्‍यायालयों में 26 न्‍यायाधीशों की नियुक्ति की गई थी। ये नियुक्तियां भी उसी क्रम का हिस्‍सा हैं।

पंजाब और हरियाणा उच्‍च न्‍यायालय में 11 और न्‍यायाधीश नियुक्‍त करने संबंधी अधिसूचना जारी होने के साथ ही देश के उच्‍च न्‍यायालयों में इस वर्ष एक सौ 38 न्‍यायाधीश नियुक्‍त किए गए हैं। इन नियुक्तियों के बाद, 2016 में एक सौ 26 न्‍यायाधीश नियुक्‍त करने का रिकार्ड टूट गया।

पिछले वर्ष 2021 में उच्‍च न्‍यायालयों में एक सौ 20 न्‍यायाधीश और उच्‍चतम न्‍यायालय में 9 न्‍यायाधीशों की नियुक्ति की गई थी। विधि और न्‍याय मंत्रालय ने एक वक्‍तव्‍य में कहा है कि उच्‍चतर न्‍यायपालिका में नियुक्तियों की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।