गोवा देश का पहला हर घर जल राज्‍य और दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव पहला केन्‍द्रशासित प्रदेश

नई दिल्ली :- गोवा हर घर जल प्रमाणित देश का पहला राज्‍य बन गया है। दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव भी हर घर जल प्रमाणित देश का पहला केन्‍द्रशासित प्रदेश हो गया है। इस राज्‍य और केन्‍द्रश‍ासित प्रदेश में सभी गांवों ने ग्रामसभा की ओर से पारित एक प्रस्‍ताव के जरिये खुद को हर घर जल ग्राम घोषित किया है।

गोवा के सभी दो लाख 63 हजार ग्रामीण परिवारों और दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव के 85 हजार से ज्‍यादा परिवारों को अब नल के जरिये साफ और सुरक्षित पेय जल मिल रहा है।

जलशक्ति मंत्रालय ने एक वक्‍तव्‍य में बताया कि कोविड 19 की महामारी की अनेक चुनोतियों और बाधाओं के बावजूद पंचायत प्रतिनिधियों, पानी समितियों, जिला तथा राज्‍य और केद्रशासित प्रदेश के अधिकारियों के अथक प्रयासों से हर घर जल का अभियान सफल हो पाया है।

सभी स्‍कूलों, आंगनबाड़ी  केन्‍द्रों, ग्रामपंचायत भवनों, स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों, सामुदायिक केन्‍द्रों तथा अन्‍य सरकारी कार्यालयों में नल के जरिये पेयजल मिल रहा है।

जल जीवन मिशन केन्‍द्र सरकार की प्रमुख योजना है जिसमें 2024 तक देश के सभी ग्रामीण घरों तक नल के जरिये जल आपूर्ति कराने का लक्ष्‍य रखा गया है।