गौतम गंभीर ने कराया कोविड-19 का टेस्ट, टेस्ट के बाद आइसोलेशन में

दिल्ली:- कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच BJP सांसद गौतम गंभीर ने भी अपना कोरोना वायरस टेस्ट कराया है।पिछले 2 दिनों में दिल्ली में कोरोना वायरस के 13 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर और दिल्ली से मौजूदा BJP सांसद गौतम गंभीर आइसोलेशन में चले गए हैं। गंभीर के घर के किसी सदस्य को कोरोना वायरस संक्रमण हुआ है। इसके बाद गंभीर ने खुद अपना कोविड-19 टेस्ट कराया है और रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसकी जानकारी खुद ट्वीट के जरिए दिया है।

गंभीर ने ट्वीट किया, ‘घर में कोरोना का केस होने के चलते मैं आइसोलेशन में हूं। कोविड-19 टेस्ट के रिजल्ट का इंतजार कर रहा हूं।