गौतम अडानी ने मुंबई में NCP प्रमुख शरद पवार से मुलाकात
मुम्बई : गौतम अडानी ने मुंबई में NCP प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की है। गौतम अडानी और शरद पवार के बीच करीब डेढ़ घंटे मुलाकात हुई। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कुछ दिन पहले बयान दिया था की अडानी मामले में JPC के जरिये जांच करने की आवश्यकता नहीं है। इसके बाद गौतम अडानी पहली बार शरद पवार से मिले हैं। गौतम अडानी और एनसीपी अध्यक्ष शरद की मुलाकात सिल्वर ओक बंगले में हुई है।
करीब डेढ़ घंटे चली चर्चा
दोनों के बीच बंद कमरे में डेढ़ घंटे तक चर्चा चली। हालांकि दोनों के बीच क्या चर्चाएं हुई ये अभी सामने नहीं आया है। गौतम अडानी आज सुबह 10 बजे अपनी काली कार से सिल्वर ओक स्थित शरद पवार के आवास पर पहुंचे। इसके बाद दोनों के बीच बंद कमरे में बातचीत हुई। गौतम अडानी के बीच वास्तव में क्या चर्चा हुई, इसके बारे में न तो अडानी और न ही शरद पवार ने कोई जानकारी दी है। जब शरद पवार और गौतम अडानी एक-दूसरे से मिले तो कोई और मौजूद नहीं था।