आज से ज़िला अस्पताल सहित 21 स्वास्थ्य केंद्रों पर होगा टीकाकरण

महासमुंद :- आज से महासमुंद ज़िला अस्पताल सहित 21 स्वास्थ्य केंद्रो में कोविड टीकाकरण किया जाएगा । कलेक्टर डोमन सिंह ने ज़िले के उपरोक्त सभी स्थानों पर टीकाकरण का कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए है ।

उन्होंने नगरी क्षेत्र के लिए सीएमओ नगरी निकाय और जनपद क्षेत्र के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आवश्यक तैयारी प्रचार-प्रसार मुनादी करवाना सुनिश्चित करने कहा है ।

कलेक्टर ने ज़िले के सभी अनुविभागीय दंडाधिकारियो को समन्वय कर टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठकर आवश्यक तैयारी करने को कहा ।