चार सहायक जनसंपर्क अधिकारी बने सहायक संचालक

महासमुंद 3 दिसंबर 2020/- छत्तीसगढ़ शासन जनसम्पर्क विभाग द्वारा अपने 4 सहायक जनसंपर्क अधिकारियों की पदोन्नति के आदेश जारी किए गए है।

पदोन्नत आदेश 28 नवंबर को जारी हुए । पदोन्नत अधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और संचालक जनसम्पर्क तारन प्रकाश सिन्हा के प्रति आभार प्रकट किया है।

पदोन्नत होकर सहायक संचालक बने अधिकारियों में ज़िला जनसंपर्क दंतेवाडा के  सुनील तिवारी, जनसंपर्क दुर्ग आर.नटेश,ज़िला जनसंपर्क महासमुंद कीर्ति पाराशर और ज़िला जनसंपर्क रायपुर में पदस्त तोकीर ज़ाहिद शामिल है।

इन सबकी वर्तमान में पहले से पदस्त कार्यालय में ही पदस्थापना की गई है ।