संसद भवन का शिलान्यास भारतीय इतिहास में स्वर्णिम दिन:गृहमंत्री
गृहमंत्री अमित शाह ने नए संसद भवन के शिलान्यास की सराहना की है। एक ट्वीट में गृहमंत्री ने कहा कि नए संसद भवन का शिलान्यास भारतीय इतिहास में स्वर्णिम दिन है। उन्होंने इस गौरवपूर्ण अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुभकामनाएं दी।
शाह ने कहा कि संसद भवन लोकतंत्र में लोगों की आस्था का प्रतीक है। यह प्रत्येक व्यक्ति को देश-सेवा के लिए प्रेरित करने के साथ ही स्वतंत्रता और संघर्ष के मूल्य की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक होगा, जो नागरिकों की आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा करने की धुरी बनेगा।
उन्होंने जोर देकर कहा कि मोदी सरकार देश के गरीबों और वंचित वर्गों के सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह समर्पित है। नया संसद भवन सरकार के इसी संकल्प के समर्पण का साक्षी बनेगा।