पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस नाम से नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की

पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से इस्‍तीफा दे दिया है और पंजाब लोक कांग्रेस नाम से नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है।

एक ट्वीट में कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि उन्‍होंने अपना इस्‍तीफा कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है, जिसमें इस्‍तीफा देने के कारण भी बताए गए हैं।

उन्‍होंने कहा कि प्रस्‍तावित पार्टी का पंजीकरण के लिए निर्वाचन आयोग में आवेदन किया गया है।