विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने नई दिल्ली में अमरीका की उप-विदेशमंत्री वेंडी शेरमन के साथ बैठक की

नई दिल्ली :- विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कल नई दिल्ली में अमरीका की उप-विदेशमंत्री वेंडी शेरमन के साथ बैठक की। इसमें दोनो देशों के बीच रणनीतिक भागीदारी पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान कोविड, सुरक्षा और रक्षा, आर्थिक, जलवायु परिवर्तन तथा स्वच्छ ऊर्जा के अलावा दोनों देशों के नागरिकों के बीच सम्पर्क के मुद्दे पर व्यापक चर्चा हुई।

दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय हित के मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया, जिसमें अफगानिस्तान में उभरते ताजा हालात और संयुक्त राष्ट्र संघ में परिवर्तन के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने क्वाड के अंतर्गत सहयोग सहित मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र के मुद्दे पर भी प्रतिबद्धता दोहराई।

अमरीका की उप-विदेशमंत्री वेंडी शेरमन तीन दिन की भारत यात्रा पर हैं।