विदेश मंत्रालय ने बताया – अफगानिस्तान से तीन सौ से अधिक भारतीयों को स्वदेश लाया गया
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से एक सौ 35 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विमान कल रात भारत पहुंचा। इन भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए कतर की राजधानी दोहा स्थित भारतीय दूतावास ने आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिन्दम बागची ने ट्वीट कर कहा कि कल रात तजाकिस्तान से 87 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की उड़ान नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। उन्होंने बताया कि दो नेपाली नागरिकों को भी अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाला गया है।
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि काबुल से 107 भारतीय नागरिकों सहित 168 यात्रियों को लेकर भारतीय वायु सेना का एक और विमान दिल्ली आ रहा है।
अफगानिस्तान में तालिबान के नियंत्रण को देखते हुए राजधानी काबुल से सैकड़ों भारतीय नागरिकों को निकाला जाना है। भारत तजाकिस्तान के दुशान्बे और कतर के रास्ते अपने नागरिकों को विमान से वापस ला रहा है।
भारतीय वायु सेना अफगानिस्तान में राजदूत सहित अबतक लगभग एक सौ 80 यात्रियों को वापस ला चुकी है।
विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान में रह रहे भारतीय नागरिकों से अपील की है कि सहायता की आवश्यकता होने पर वे विशेष अफगानिस्तान प्रकोष्ठ से तुरंत संपर्क करें। इस प्रकोष्ठ की स्थापना अफगानिस्तान से भारतीय नागरिकों की वापसी और अन्य सहायता के लिए तालमेल बिठाने के प्रयोजन से की गई है।