विदेशी संस्थागत निवेशकों का सितम्बर में भारतीय पूंजी बाजार में सोलह हजार करोड़ रुपये से अधिक निवेश
नई दिल्ली :- विदेशी संस्थागत निवेशक सितम्बर महीने में अभी तक भारतीय पूंजी बाजार में 16 हजार करोड रूपये से अधिक का निवेश कर चुके हैं। बाजार के आंकडों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने ग्यारह हजार 287 करोड रूपये इक्विटी और पांच हजार 18 करोड रूपये ऋण सेगमेंट में निवेश किये।
इस महीने की 17 तारीख तक कुल मिलाकर 16 हजार 305 करोड रूपये भारतीय पूंजी बाजार में निवेश किये गए। पिछले महीने भी विदेशी निवेशकों ने 16 हजार 459 करोड रूपये भारतीय पूंजी बाजार में निवेश किये थे।