जम्‍मू कश्‍मीर में पहली बार एसएमसी ने घंटाघर को तिरंगे के रंगों से प्रकाशित किया

केन्‍द्रशासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर में पहली बार श्रीनगर में नगर निगम (एसएमसी) ने आगामी 75वें स्‍वतंत्रता दिवस समारोह से पहले शहर के बीच में स्थित लाल चौक के प्रसिद्ध घंटाघर को तिरंगे के रंगों से प्रकाशित किया है।

नगर-निगम के महापौर जुनैद आजिम मट्टू ने टवीटर पर जगमगाते घंटाघर की तस्‍वीरें साझा की हैं। इन तस्‍वीरों में घंटाघर के शीर्ष पर लगाई गई बिल्‍कुल नई छोटी घडि़यों को भी दर्शाया गया है।