कोविड-19 से सुरक्षा के लिए ग्राम दरबानटोला की 101 वर्षीय वृद्धा सवाना बाई साहू को कोरोना का लगा टीका

राजनांदगांव :- कोविड-19 से सुरक्षा के लिए छुईखदान विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पैलीमेटा में ग्राम दरबानटोला की 101 वर्षीय वृद्धा सवाना बाई साहू को कोरोना का टीका लगाया गया।

छुईखदान विकासखंड में कोविड-19 का टीकाकरण 10 निर्धारित स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। कोरोना टीका एकम साहू द्वारा लगाया गया। वृद्धा को उनके नाती  पवन देवान साहू लेकर आये थे।