खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री ने देश में गुणात्मक चावल के वितरण बढाने की जरूरत पर बल दिया

नई दिल्ली:- खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल देश में गुणात्मक चावल के वितरण बढाने की जरूरत पर बल दिया है। पौष्टिक चावल वितरण से संबंधित एक समीक्षा बैठक में भारतीय खाद्य निगम से समन्वित बाल विकास सेवाओें और मिड डे मील योजना के अन्तर्गत अगले वित्त वर्ष में देश से सभी जिलों में गुणात्मक चावल की सरकारी खरीद और वितरण के लिए बृहद योजना बनाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि देश के एक सौ 12 चिन्हित जिलों के लिए गुणात्मक चावल की आपूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जाए।

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग, लोक वितरण प्रणाली के माध्यम से गुणात्मक चावल से संबंधित केन्द्र प्रायोजित पायलट योजना चला रहा है। इस योजना को लागू करने के लिए 15 राज्य सरकारों ने संबंधित जिलों की पहचान कर ली है। आन्ध्रप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और छत्तीसगढ ने अपने-अपने जिलों में गुणात्मक चावल का वितरण शुरू कर दिया है।