काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग पर फोकस कर अधिक से अधिक हो कोरोना जांच – कलेक्टर वैक्सीन लगाने ए.पी.एल/बी.पी.एल हितग्राहियों को लाना होगा राशन कार्ड
गरियाबंद :- कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने आज जिले के सभी एस.डी.एम, सी.एम.एच.ओ, जिला नोडल अधिकारी और सभी बी.एम.ओ की वर्चुअल बैठक लेकर जिले में कोविड-19 नियंत्रण स्थिति की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने जिले में अधिकारियों द्वारा कोरोना नियंत्रण हेतु किये गए कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित करने अभी हमें और मेहनत की आवश्यकता है।
कलेक्टर ने सभी एस.डी.एम को काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग पर फोकस कर अधिक से अधिक लोगों की टेस्टिंग कराने कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि जिले में प्रतिदिन दो से ढ़ाई हजार कोरोना टेस्टिंग होना चाहिए। धनात्मक मरीज के प्रायमरी काॅन्टेक्ट वालों का टेस्ट के साथ ही क्षेत्र के अन्य लोगो का भी कोरोना टेस्ट कराई जाये। कोरोना जांच कम होने की वजह से जिले में धनात्मक मरीजों की संख्या कम ज्यादा हो रही है। उन्होंने सभी एस.डी.एम को गांवों में आयोजित सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व गांवों में अन्य राज्य से आने वाले लोगो पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में कुछ छुट के साथ लाॅकडाउन में ढील दी गई है। इस दौरान व्यवसायियों, दुकानदारों का भी कोरोना जांच और कोविड-19 के निर्देशांे का कड़ाई से पालन कराई जाये। गांवों में मितानिनों और ग्राम पंचायतों को और अधिक एक्टिव किया जाये। इनके पास कोरोना की दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो, ताकि आवश्यकता पड़ने पर समय पर लोगों को दवाईयां उपलब्ध कराई जा सके। जिले में कोरोना से मृत्यु दर रोकने हरसंभव प्रयास होना चाहिए।
कलेक्टर ने अवगत कराया कि कोरोना के दोरान नई-नई बाते सामने आ रही है। स्वस्थ होने पर रोगप्रतिरोधक क्षमता कम होने से माइक्रोफंगश की शिकायतों पर भी विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि सभी एस.डी.एम कोरोना के संबंध में आवश्यक सूचना कलेक्टर, ए.डी.एम व जिला नोडल अधिकारी को व्हाट्सएप्प अथवा मोबाईल के माध्यम से दे सकते है।
कलेक्टर ने कहा कि काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग तथा होम आइसोेलेशन के निगरानी हेतु जिनकी ड्यूटी लगाई गई है और वे कार्य पर नहीं आ रहे हैं, ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध एस.डी.एम अनुशासनात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिले के नगरीय व कसबायी क्षेत्रों में लाॅकडाउन व निर्देशों का कड़ाई से पालन हो। दुकाने 12 बजे के बाद खुला न रहे, निर्देशो के उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही हो। जिले में 45 प्लस आयु के साथ ही 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों का वैक्सीनेशन प्रारंभ है। साथ ही शासन द्वारा अंत्योदय, बी.पी.एल व ए.पीएल हितग्राहियों के लिए वैक्सीनेशन हेतु नियमित प्रतिशत निर्धारित किया गया है। इसके अलावा शासन द्वारा फ्रंटलाईन वर्कर्स भी तय किये गये है इनका भी वैक्सीनेशन होना है।
कलेक्टर ने अधिकारियों को शासन के मार्गदर्शी निर्देशों के अधार पर सभी का वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ए.पी.एल व बी.पी.एल हितग्राहियों को पहचान के लिए वैक्सीनेशन सेंटर में आधार कार्ड के साथ राशन कार्ड भी लाना होगा।
कलेक्टर ने अधिकारियों को हितग्राही वर्गवार पंजी संधारित कराने कहा। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगाने के प्रति अंत्योदय हितग्राहियों में जागरूकता लाने का पूरा प्रयास अधिकारियों का होना चाहिए।
बैठक में सी.एम.एच.ओ ने अवगत कराया कि जिले में आक्सीजन की कमी नहीं है। वर्तमान में 264 जम्बो सिलेण्डर उपलब्ध है। जिले के डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पिटल में आक्सीजन युक्त 50 बेड पाॅलिटेक्निक कोविड सेंटर में 30 और जिला अस्पताल में 10 बेड उपलब्ध है।
उन्होंने बी.एम.ओ को गंभीर कोरोना पेंशेंट को डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पिटल भेजने और लोगों में लक्षण दिखने पर पाॅजिटिव रिजल्ट की प्रतिक्षा किये बगैर कोविड सेंटर में भर्ती कराने निर्देशित किया। इस अवसर पर ए.डी.एम जे.आर चैरसिया, डिप्टी कलेक्टर ऋषा ठाकुर, डी.पी.एम डाॅ. रीना लक्ष्मी उपस्थित थी। तथा जिले के सभी एस.डी.एम और बी.एम.ओ आनलाईन वर्चुअल बैठक में जुडे़ थे।