लेह में पहला हिमालय फिल्‍म महोत्‍सव कल से

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कल लद्दाख के लेह में पहले हिमालयन फिल्‍म उत्सव का उद्घाटन करेंगे। यह समारोह 24 से 28 सितम्‍बर तक पांच दिन चलेगा। फिल्‍म समारोह का आयोजन भारत की स्‍वाधीनता के 75 वर्ष के सिलसिले में चल रहे आजादी का अमृत महोत्‍सव के अंतर्गत किया जा रहा है।

फिल्‍म समारोह के उद्घाटन में हाल में प्रदर्शित फिल्‍म शेरशाह के निर्देशक विष्‍णु वर्धन तथा प्रमुख कलाकार सिद्धार्थ मलहोत्रा समेत कई कलाकार मौजूद रहेंगे। इस समारोह का उद्देश्‍य स्‍थानीय फिल्‍म निर्माताओं को मंच प्रदान करना और लद्दाख को आकर्षक फिल्‍म केन्‍द्र के रूप में उजागर करना है।

समारोह का आयोजन लेह प्रशासन और सूचना प्रसारण मंत्रालय की अधीनस्‍थ संस्‍था फिल्‍म समारोह निदेशालय मिल कर रहे हैं। यह आयोजन लेह में सिंधु संस्‍कृति केन्‍द्र में होगा, जहां डिजिटल सुविधाएं भी उपलब्‍ध होंगी।

दर्शकों और फिल्‍म प्रेमियों के मनोरंजन के लिए पांच दिन के इस फिल्‍म समारोह में कई कार्यक्रम रखे गए हैं।