फीफा ने अंडर-17 महिला फुटबाल कप रद्द किया, 2022 में भारत करेगा मेजबानी

कोविड-19 महामारी के कारण अगले साल के लिए स्थगित अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप प्रतियोगिता को अंतर्राष्‍ट्रीय फुटबॉल महासंघ फीफा ने रद्द कर दिया है। इसका आयोजन भारत में होने वाला था। परन्‍तु, भारत को 2022 में इसकी मेजबानी का अधिकार सौंपा गया है।

फीफा ने भारत में होने वाले अंडर -17 महिला विश्व कप और कोस्‍टा रिका में होने वाले अंडर-20 विश्व कप रद्द कर दिए लेकिन दोनों देशों को 2022 में इनकी मेजबानी के अधिकार दे दिए गए हैं।

अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन के अध्‍यक्ष प्रफुल्‍ल पटेल ने कहा कि स्‍थानीय आयोजन समिति 2022 में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप के आयोजन की नए सिरे से तैयारी करेगा।

वैश्विक कोविड-19 महामारी और फुटबॉल पर इसके प्रभाव को देखते हुए फीफा परिषद ने फीफा प्रतियोगिताओं से संबंधित कई फैसले लिए हैं।

उसने अगले महीने होने वाले फीफा क्‍लब विश्व कप प्रतियोगिता को अब अगले वर्ष दोहा में एक फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित करने की घोषणा की है। इस टूर्नामेंट के लिए दो क्लब पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं।