मादा हाथी का शिकार करने वाला फरार आरोपी छह दिन बाद गिरफ्तार
महासमुंद:– मादा हाथी का शिकार करने के बाद फरार हुए दो आरोपी में से एक को वन विभाग ने छह दिन बाद गिरफ्तार किया है। वह अपने रिश्तेदार के यहां बसना में छिपा था। मुखिबर की सूचना पर शुक्रवार को टीम ने आरोपी के रिश्तेदार के यहां दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी ग्राम नगेडिय़ा किशनपुर पिथौरा का निवासी है। वन परिक्षेत्र अधिकारी यूआर बसंत ने बताया कि 26 सितंबर को करंट लगने से एक हथनी की मौत हो गई थी। शिकारियों ने जंगली जानवर के शिकार के लिए करंट लगाया, लेकिन हथनी इसकी चपेट में आ गई। सूचना पर विभाग घटना स्थल पहुंचा और शिकारियों की तफ्तीश शुरू की। इस दौरान एक भालू का शव भी किशनपुर के जंगल में मिला था। इसकी भी मौत करंट लगने से हुई थी, जिसे आरोपियों ने जंगल में फेंक दिया था। इस घटना को किशनपुर और लक्ष्मीपुर के मखियार यादव, गौरीशंकर यादव, नरोत्तम साहू, सिरपत बिरहा, अमृतलाल यादव निराकर बिरहा, अशोक बुड़ेक और जगन्नाथ यादव शामिल थे। जांच के बाद टीम ने हथनी की मौत के आरोप में मखियार यादव, गौरीशंकर यादव, नरोत्तम साहू, सिरपत बिरहा, अमृतलाल यादव निराकर बिरहा को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं आशोक व जगन्नाथ यादव फरार थे। शुक्रवार को सूचना मिली कि अशोक बुड़ेक पिता रसिक बुड़ेक (47) बसना में अपने रिश्तेदार के यहां छिपा है। सूचना मिलते ही टीम रवाना हुई और घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि जगन्नाथ यादव अभी भी गिरफ्त से बाहर है। जिसकी तलाश टीम कर रही है।