देश में सभी वाहनों के लिए फास्‍टैग अगले वर्ष पहली जनवरी से अनिवार्य होगा

नई दिल्ली :- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज नए वर्ष से देश में सभी वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य करने की घोषणा की। वर्चुअल माध्‍यम से आयोजित समारोह में कल गडकरी ने कहा कि अगले वर्ष पहली जनवरी से फास्टैग लागू होगा। गडकरी ने कहा कि फास्टैग वाहन चालकों के लिए उपयोगी है क्‍योंकि इससे उन्‍हें नकद भुगतान के लिए टोल-प्‍लाजा पर नहीं रूकना पड़ेगा। इससे ईंधन और समय की बचत भी होगी।

वर्ष 2016 में चार बैंकों ने कुल एक लाख फास्टैग जारी किए। 2018 में 34 लाख से अधिक फास्टैग जारी किए गए। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पिछले महीने जारी अधिसूचना में पुराने वाहनों में पहली जनवरी 2021 से फास्टैग अनिवार्य कर दिया था। पहली दिसम्‍बर 2017 से पहले बेचे गए वाहनों के लिए भी फास्टैग अनिवार्य किया गया।

मंत्रालय फास्टैग की उपलब्‍धता सुनिश्‍चित करने के लिए विभिन्‍न माध्‍यमों का उपयोग कर रहा है ताकि सभी वाहन मालिक अगले दो महीनों में फास्टैग लगवा लें