किसान सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने के अलावा जो चाहे मांग सकते हैं–नरेन्‍द्र सिंह तोमर, कृषि मंत्री

नई दिल्ली :- कृषि मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने कहा है कि किसान सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने के अलावा जो चाहे मांग सकते हैं। कल एक समाचार एजेंसी से बातचीत में तोमर ने विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों से अपील की कि वे मंगलवार को अगले दौर की बैठक में कृषि कानून के हर पहलुओं पर विस्‍तार से चर्चा कर सकते हैं।

कृषि मंत्री का यह बयान शु्क्रवार को किसानों और सरकार के बीच हुई नौवें दौर की बैठक के बाद आयी है। यह वार्ता भी बिना किसी नतीजे के खत्‍म हो गयी थी।

अगली बैठक 19 जनवरी को होगी। तोमर ने कहा कि सरकार मंडियों, व्‍यापारियों के पंजीकरण और अन्‍य मुद्दों से जुड़ी किसानों की चिन्‍ताओं का समाधान तलाशने के लिए तैयार हे। इस बारे में किसान संगठनों को प्रस्‍ताव भेजा जा चुका है।

उन्‍होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ पराली जलावन और बिजली के मुद्दों पर भी बात करने को तैयार है। लेकिन किसान संगठन कृषि कानूनों को वापस लेने पर अड़े हुए हैं।