NATIONAL विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज नई दिल्ली में सऊदी अरब के विदेशमंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद से बातचीत करेंगे September 19, 2021 CGN Chhattisgrh नई दिल्ली सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद आज विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। सोमवार को प्रिंस फैसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलेंगे। वे तीन दिन की सरकारी यात्रा पर कल नई दिल्ली पहुंचे।