रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर विस्फोट, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 6 जवान घायल

रायपुर :- छत्तीसगढ़ में रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर हुए विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के छह जवान घायल हो गए। घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सीआरपीएफ के जवान आज सुबह जब एक विशेष ट्रेन में डेटोनेटर सेट के बक्सों को एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे में ले जा रहे थे तभी एक बाक्‍स फर्श पर गिर गया और विस्‍फोट हो गया।