रायपुर में रविवार को नियमित रूप से लगने वाले लॉकडाउन में छूट
रायपुर:– रायपुर कलेक्टर एस0 भारतीदासन ने राजधानी में 21 सितंबर के रात्रि 9 बजे से 28 सितंबर रात्रि 12 बजे तक के लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। इसलिए रविवार को नियमित रूप से लगने वाले लॉकडाउन में छूट दे दी गई है, जिससे लोग 7 दिनों के लिए जरुरी राशन- सामग्री की खरीददारी कर सकते हैं। कलेक्टर एस. भारतीदासन ने पुलिस विभाग के अधिकारियों समेत जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक में यह फैसला लिया है कि इस बार के लॉकडाउन में पहले से ज्यादा सख्ती देखने को मिलेगी। इसलिए सब्जी की दुकानों को भी बंद रखने का फैसला जिला प्रशासन ने लिया है। पेट्रोल पंप भी सिर्फ पुलिस विभाग, मेडिकल एवम आवश्यक सेवाओं में काम करने वालों के लिए ही खोले जाएंगे।