पर्यटकों के लिए अगले चार दिन सतरेंगा में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा : मुख्यमंत्री बघेल के प्रवास दौरान जिला प्रशासन ने जारी किए निर्देश

कोरबा :- आने वाली चार जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सतरेंगा प्रवास को देखते हुए सुरक्षागत कारणों से सतरेंगा पर्यटन स्थल में पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। दो जनवरी को सुबह से पांच जनवरी को शाम तक यह प्रतिबंध लागू रहेगा।

इस दौरान केवल मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान सुरक्षा और अन्य तैयारियों से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी ही पर्यटन स्थल पर प्रवेश कर सकेंगे।

कलेक्टर किरण कौशल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रवास को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों और जिला वासियों से आवश्यक सहयोग की अपील भी इस संबंध में की है।