टी-20 क्रिकेट विश्व कप में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया
रविवार को पाकिस्तान और इंग्लैंड आमने-सामने होंगे
नई दिल्ली: टी-20 विश्व कप क्रिकेट के दूसरे सेमीफाइनल में आज एडिलेड में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर एक सौ 68 रन बनाये। जवाब में इंग्लैंड ने 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के एक सौ 70 रन बनाकर मैच जीत लिया।
इंग्लैंड की ओर से कप्तान जॉस बटलर ने 80 और ऐलेक्स हेल्स ने 86 रन की नाबाद पारी खेली। ऐलेक्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारत की ओर से विराट कोहली ने 50 और हार्दिक पांड्या ने 63 रन की पारी खेली। फाइनल मैच रविवार को मेलबर्न में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।