प्रवर्तन निदेशालय- सेना की जमीन घोटाले में आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची में पूछताछ करेगा

नई दिल्ली :प्रवर्तन निदेशालय-ईडी. के अधिकारी कथित जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज रांची में पूछताछ करेंगे। कल सोरेन ने अपने सत्तारूढ गठबंधन के विधायकों के साथ बैठक की और मौजूदा घटनाक्रम पर चर्चा की।

सोमवार को ई.डी. अधिकारी श्री सोरेन से पूछताछ के लिए उनके घर गए थे। ई.डी. को  सोरेन तो नहीं मिले, लेकिन उनके घर से दो कार और 36 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया था कि झारखंड के मुख्यमंत्री फरार हो गए हैं और उनकी पत्‍नी को राज्‍य का मुख्‍यमंत्री बनाने का प्रस्‍ताव है।