प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को धन-शोधन मामले में गिरफ्तार किया
मुम्बई :- प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता अनिल देशमुख को, धनशोधन मामले में बारह घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद, गिरफ्तार कर लिया है।
देशमुख ने अपने खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों के बीच पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने जांच एजेंसी का सम्मन रद्द करने के लिए बॉम्बे उच्च न्यायालय में याचिका दी थी लेकिन अदालत ने शुक्रवार को उन्हें राहत देने से इंकार कर दिया।
कल एक वीडियो बयान में देशमुख ने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। मुम्बई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने देशमुख पर भ्रष्टाचार और वसूली का आरोप लगाया था।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर प्रतिमाह एक सौ करोड़ रुपये तक की उगाही के लिए पुलिस का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।