कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की अवधि आगामी 28 फरवरी तक बढ़ाई
नई दिल्ली :- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ ने पेंशन धारकों के लिए जीवन प्रमाण-पत्र जमा कराने की अवधि 28 फरवरी तक बढ़ा दी है। इससे ईपीएफओ से जुडे़ लगभग 35 लाख पेंशन धारकों को फायदा होगा। यह फैसला कोविड-19 महामारी और बुजुर्गों को इससे प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए किया गया है।
फिलहाल पेंशन धारक 30 नवम्बर तक कभी भी जीवन प्रमाण-पत्र जमा करा सकते हैं जो जारी होने की तिथि से एक वर्ष तक मान्य रहेगा।
जीवन प्रमाण-पत्र तीन लाख 65 हजार सामान्य सेवा केंद्रों, एक लाख 36 हजार बैंक शाखाओं, डाकघरों और एक लाख 90 हजार डाकियों तथा ग्रामीण डाक सेवकों के ज़रिए जमा कराया जा सकता है।