अमरीकी ओपन टेनिस में ब्रिटेन की एम्‍मा रादूकानू ने कैनेडा की लेलाह फर्नाडिस को हराकर महिला एकल खिताब जीता

न्‍यूयार्क में अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में ब्रिटेन की एम्‍मा रादूकानू ने महिला सिंगल्‍स का खिताब जीत लिया है। वे 53 वर्षों में यह खिताब जीतने वाली ब्रिटेन की पहली महिला बन गई हैं।

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने रादूकानू को उनकी सफलता पर बधाई दी और कहा कि यह उनकी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी रादूकानू को बधाई दी है।