निर्वाचन आयोग ने चिराग पासवान और पशुपति पारस के बीच विवाद का समाधान होने तक लोजपा के चुनाव चिन्ह के प्रयोग पर रोक लगाई
नई दिल्ली :- निर्वाचन आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी – एल जे पी के चुनाव चिह्न के प्रयोग पर चिराग पासवान और पशुपति पारस धड़ें के बीच विवाद का समाधान होने तक रोक लगा दी है।
आयोग ने आज जारी एक आदेश में कहा है कि दोनों धड़ों द्वारा पार्टी के नाम – एल जे पी और चुनाव चिह्न – बंगला के इस्तेमाल पर परस्पर विरोधी गुटों के बीच विवाद का समाधान होने तक रोक लगाई जाती है।
आयोग ने कहा है कि दोनों धड़ों को अलग-अलग चुनाव चिन्ह जारी किए जाएंगे। दोनों धड़े निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा के दो क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए अधिसूचित किए गए चुनाव चिह्नों में से इनका चयन कर सकते हैं।
निर्वाचन आयोग ने कहा है कि दोनों धड़ें अपने-अपने लिए अलग-अलग नाम का चुनाव करेंगे। ये नाम मातृ संस्था – लोक जनशक्ति पार्टी से जुड़े हो सकते हैं।