महाराष्‍ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार ने विधानसभा में विश्‍वास मत प्राप्‍त किया

नई दिल्ली :- महाराष्‍ट्र में नवगठित एकनाथ शिंदे सरकार ने विधानसभा में विश्‍वास मत प्राप्‍त कर लिया है । आज हुए मतदान में सरकार के पक्ष में 164 और विपक्ष में 99 मत पडे।

समाजवादी पार्टी के अबु आजमी और आल इंडिया मजलिसे इत्‍तेहादुल मुस्‍लमीन के दो सदस्‍यों ने मतदान में भाग नहीं लिया। मतदान के बाद विधानसभा अध्‍यक्ष राहुल नार्वेकर ने घोषणा की कि एकनाथ शिंदे सरकार ने विश्‍वास मत जीत लिया है।