कलेक्टर एसएन राठौर की कुशल रणनीति से जिले में गुणवत्तापूर्ण नवीन ग्राम पंचायत सह पीडीएस भवन का हुआ निर्माण

शासन की गाइडलाइन अनुसार प्रस्तावित राशि में सुनियोजित कार्ययोजना से बचत की गई 3 करोड़ से भी अधिक राशि

शेष राशि का उपयोग जिले के विकास हेतु किया जायेगा – कलेक्टर

कोरिया 6 नवंबर 2020/ कलेक्टर एसएन राठौर के मार्गदर्शन में कोरिया जिले ने एक अभिनव उपलब्धि हासिल की है। जिले में 73 नवीन ग्राम पंचायत भवन सह पीडीएस भवन का निर्माण किया गया है, जो एक बेहतर कार्ययोजना और क्रियान्वयन का प्रमाण बना है।

कलेक्टर  राठौर की कुशल रणनीति से कोरिया जिले में नवीन ग्राम पंचायत भवन के साथ ही पीडीएस भवन का निर्माण किये जाने से शासन की गाइलाइन के अनुसार नवीन ग्राम पंचायत भवन और पीडीएस भवन के निर्माण हेतु जो राशि प्रस्तावित थी, उसमें 3 करोड़ से भी अधिक राशि की बचत की गई है।

कलेक्टर  राठौर ने इस अभिनव उपलब्धि पर पंचायत तथा राजस्व विभाग की पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि यह बेहतर टीम वर्क का नतीजा है।

गुणवत्ता का ध्यान का रखते हुए ग्राम पंचायत सह पीडीएस भवन के निर्माण में 3 करोड़ 14 लाख 72 हजार रूपये तक राशि बचत की गई है, जिसका उपयोग जिले के विकास हेतु किया जायेगा।

शासन की गाइलाइन के अनुसार नवीन ग्राम पंचायत भवन और पीडीएस भवन के निर्माण हेतु प्रस्तावित राशि कुल 17 करोड़ 57 लाख 98 हजार रूपये थी, सुनियोजित कार्ययोजना के आधार पर कार्य करते हुए इस लक्ष्य को 14 करोड़ 43 लाख 26 हजार रूपये में पूरा कर लिया गया है।

सुव्यवस्थित ग्राम पंचायत कार्यालय एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानें एक साथ बनने से ग्रामीणों को एक ही जगह पर अपना राशन मिलने लगेगा, जिससे समय की बचत तो होगी ही साथ ही ग्राम पंचायत सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर पूरी नजर रख सकेगी।

जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी तूलिका प्रजापति ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शासन की गाइलाइन के अनुसार नवीन ग्राम पंचायत भवन और पीडीएस भवन के निर्माण हेतु प्रस्तावित राशि कुल 17 करोड़ 57 लाख 98 हजार रूपये की राशि 73 निर्माण कार्यों के लिए दी गई। जिसमें पंचायत भवन और पीडीएस भवन के अलग-अलग निर्माण करने पर उक्त राशि व्यय होती।

कलेक्टर एसएन राठौर के द्वारा इस कार्य के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण हेतु अधिकारियों से चर्चा कर कार्ययोजना तैयार की गई। इसमें तय किया गया कि पंचायत भवन और पीडीएस भवन का एक साथ निर्माण किया जाये।

राजस्व विभाग के अधिकारियों के द्वारा स्थल का चिन्हांकन किया गया। स्थल चिन्हांकन करते हुए इस बात का पूरा ध्यान रखा गया कि पंचायत भवन एवं पीडीएस दुकान तक पहुंच ग्रामीणों के लिए सुविधाजनक हो।

इसके बाद भवन के निर्माण के दौरान भी सभी एसडीएम एवं सीईओ जनपद पंचायत के द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की गई ताकि गुणवत्तापूर्ण निर्माण हो। स्वयं कलेक्टर  राठौर द्वारा भी निरंतर भ्रमण कर निर्माण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

इस योजना के अनुरूप काम करते हुए 14 करोड़ 43 लाख 26 हजार रूपये की लागत से पंचायत भवन एवं पीडीएस दुकान बनाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है।