इस अवसर पर दुग्ध महासंघ के प्रबंध संचालक नरेन्द्र दुग्गा, सयुंक्त सचिव कृषि के. सी. पैकरा, अवर सचिव कृषि गोपी, उद्यानिकी विभाग के संचालक मथेश्वरन व्ही., गोधन न्याय योजना के सेल प्रभारी राम लखन खरे, विशेष कर्तव्य अधिकारी वैटनरी डॉ. मौसम मेहरा और विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी मत्स्य पालन विभाग कौशलेन्द्र मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।