डॉ.एस.भारतीदासन ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली
रायपुर :- डॉ.एस.भारतीदासन ने मंत्रालय महानदी भवन में अपने अधीनस्थ विभागों के अधिकारियों एवँ कर्मचारियों की बैठक ली । उन्होंने बैठक में अधिकारियों से आगामी वर्ष की कार्ययोजना से सम्बंधित तैयारियों पर चर्चा की।
कल ही भारतीदासन ने महानदी भवन मंत्रालय में विशेष सचिव मुख्यमंत्री, विशेष सचिव कृषि विभाग (उद्यानिकी, मत्स्य पालन, दुग्धपालन, गौठान का स्वतंत्र प्रभार), नोडल अधिकारी नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी एवं छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना का पदभार ग्रहण किया था ।
इस अवसर पर दुग्ध महासंघ के प्रबंध संचालक नरेन्द्र दुग्गा, सयुंक्त सचिव कृषि के. सी. पैकरा, अवर सचिव कृषि गोपी, उद्यानिकी विभाग के संचालक मथेश्वरन व्ही., गोधन न्याय योजना के सेल प्रभारी राम लखन खरे, विशेष कर्तव्य अधिकारी वैटनरी डॉ. मौसम मेहरा और विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी मत्स्य पालन विभाग कौशलेन्द्र मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।