भाजपा की नई कार्यकारिणी में डॉ0 रमन सिंह,दोबारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने
रायपुर:– भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है। इसमें डॉ. रमन सिंह को ही पहले की तरह ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नई टीम में ज्यादातर नए चेहरों को मौका दिया गया है।
नई टीम में छत्तीसगढ़ का कद कम हो गया है और तीन में से दो चेहरे बाहर हैं। डॉ. रमन सिंह को पहले की तरह ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।