जिला पंचायत सीईओ ने किया फिंगेश्वर विकासखण्ड के गौठानों का निरीक्षण   गोधन न्याय योजना एवं मनरेगा कार्यो की समीक्षा की गई

गरियाबंद 05 नवम्बर 2020/जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय लंगेह आज दोपहर फिंगेश्वर विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर गौठानों में निर्मित हो रहे जैविक खाद और गोधन न्याय योजना की जानकारी ली।

सीईओ लंगेह ने ग्राम जेंजरा, सुरसाबांधा, बारूला, बासीन, रावड़ और सेम्हरतरा के गौठानों मे पहुंचकर वहां बनाये जा रहे वर्मी कम्पोस्ट की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि गोबर खरीदने के पश्चात तय समय सीमा में वर्मी कम्पोस्ट बनाया जाए। उन्होंने गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर खरीदी और भुगतान की भी जानकारी ली। महिला समूहों को गोबर से दीये, लकड़ी और कम्पोस्ट बनाकर स्वावलम्बन की दिशा में आगे बढ़ने प्रेरित किया।

उन्होंने आजीविका मिशन को भी महिला समूहों को आजीविका संवर्धन गतिविधि में जोड़ने के निर्देश दिये। उन्होंने रोजगार गारंटी योजना के कार्यक्रमों की भी समीक्षा करते हुए निर्देश दिये है।

इस दौरान फिंगेश्वर जनपद के मुख्य कर्यापालन अधिकारी एच.आर सिदार, सुधीर पंचभाई, आजीविका मिशन एवं रोजगार गारंटी के अधिकारी -कर्मचारी मौजूद थे।