ज़िला प्रभारी मंत्री लखमा 13-14 जनवरी को महासमुंद और सरायपाली आयेंगे
महासमुंद :- वाणिज्य एवं उद्योग तथा ज़िले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा 13 को महासमुंद और 14 जनवरी को सरायपाली आयेंगे।
प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार वह 13 जनवरी को राजधानी रायपुर से प्रातः 11 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे महासमुंद पहुँच कर ज़िला पंचायत के सभाकक्ष में स्तरीय विभागीय गतिविधियों की समीक्षा करेंगे।
मंत्री शाम 3 बजे इसी सभाकक्ष में ज़िला खनिज न्यास निधि में स्वीकृत कार्यों की भी समीक्षा करेंगे । उसके बाद जीवन दीप समिति की बैठक लेंगे । वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखमा शाम 5.30 बजे महासमुंद से रवाना होकर शाम 6.30 बजे रायपुर अपने निवास पहुँचेंगे।
प्रभारी मंत्री कवासी लखमा 14 जनवरी को राजधानी रायपुर से प्रातः 11 बजे रवाना होकर महासमुंद ज़िले की तहसील सरायपाली पहुँचेंगे। मंत्री ग्राम पुजारी पाली में मकर संक्रांति के कार्यक्रम में शामिल होंगे। सरायपाली से शाम4 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे ।