किसान उत्पादक संघ के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक
स्थानीय उत्पादों को प्रमोट किया जाएगा
जिले में चार उत्पादक संघ बनाए जाएंगे
गरियाबंद :- जिले में किसान उत्पादक संघ गठन के संबंध में आज जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक जिला पंचायत सीईओ चंद्रकांत वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में जिले के फिंगेश्वर, गरियाबंद, मैनपुर और छुरा विकासखंड में 4 किसान उत्पादक संघ बनाने के संबंध में चर्चा की गई। जिला पंचायत सीईओ वर्मा ने कहा कि स्थानी उत्पादन को ध्यान में रखते हुए उसे प्रमोट किया जाएगा।
उन्होंने जिले में फल, सब्जी, मक्का, टमाटर, चार, चिरौंजी और वन उपज को लेकर किसान उत्पादक संघ बनाने के निर्देश दिए हैं । बैठक में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के क्षेत्रीय निदेशक वी के दुबासी ने बताया कि संघ का रजिस्ट्रेशन कंपनी एक्ट और सहकारिता एक्ट के तहत किया जाना है।
किसान उत्पादक संघ में कम से कम 300 सदस्य शामिल होंगे । बैठक में गठन प्रक्रिया से लेकर भुगतान प्रक्रिया और कार्यों के संबंध में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से बताया गया । नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री के जी मनोज ने बताया कि यहां स्थानीय उत्पादन को ध्यान में रखते हुए उनके संवर्धन के लिए किसान उत्पादन संघ बनाए जाएंगे।
उन्होंने संघ के निर्माण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में सीईओ चंद्रकांत वर्मा ने कृषि विभाग और अन्य संबंधित विभागों को इस संबंध में कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को स्थानीय उत्पादन और क्लस्टर की पहचान कर किसान संघ की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अग्रणी बैंक ,कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, मछली पालन, सहकारिता विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे