जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी पर चर्चा

प्रारंभिक चरण में 6 हजार 342 कोविड वारियर्स को लगाये जायेंगे टीका

भारत सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 के नये टीकों की शुरूवात करने हेतु विभिन्न तैयारियां किया जाना है।

उक्त निर्देश के परिपालन में मंगलवार को कलेक्टर  निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कोविड-19 टीकाकरण की शुरूवात की तैयारियों, कोल्ड चैन पाईंट के सुदृढ़ीकरण, ड्राई स्टोर, कीट, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट व आगामी पल्स पोलिया अभियान 17 जनवरी 2021 की तैयारियों की समीक्षा की गई।

 

विदित है कि जिले के कुल 6 हजार 342 अधिकारी/कर्मचारी, समस्त शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों, निजी अस्पताल, नर्सिग काॅलेज के कर्मचारियों, मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा।

टीको से संभावित विपरित प्रतिक्रिया हेतु समिति का भी गठन कर बैठक ली गई। साथ ही उक्त बैठक में जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम, कोविड जांच, कान्टेक्ट ट्रेसिंग, होम आईसालेशन, कोविड केयर सेंटर आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवं लक्ष्य अनुरूप जांच करने, होम आईसोलेशन के नियमों का कड़ाई से पालन करने तथा कोविड-19 के नियंत्रण हेतु जारी दिशा-निर्देश अनुरूप आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रकांत वर्मा, डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी सूरज साहू, कोविड टेस्टिंग/काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग/होम आईसोलेशन, शीतल बंसल, डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी कोविड केयर सेंटर गरियाबंद, एन.आर. नवरत्न, सीएचएचओ, बी.बारा, जिला टीकाकरण अधिकारी, रीना लक्ष्मी, डीपीएम, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम आदि के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।