अंतरिक्ष विभाग ने तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ में कोविड संबंधी सहायता और मुख्‍य रूप से तरल ऑक्‍सीजन उपलब्‍ध कराई

नई दिल्ली :- केन्‍द्रीय मंत्री डॉक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह ने आज कहा कि अंतरिक्ष विभाग ने अपने कार्यक्षेत्र से आगे बढकर तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ में कोविड संबंधी सहायता और मुख्‍य रूप से तरल ऑक्‍सीजन उपलब्‍ध कराई है।

इसरो के अध्‍यक्ष डॉक्‍टर के सिवन ने ऑनलाइन समीक्षा बैठक में कहा कि तमिलनाडु और केरल को प्रतिदिन साढे नौ टन तरल ऑक्‍सीजन दी जा रही है। इसरो के परिसर में बनी 87 टन तरल ऑक्‍सीजन की आपूर्ति तमिलनाडु और केरल को पहले ही की जा चुकी है।

अंतरिक्ष विभाग आंध्रप्रदेश और केरल में स्‍थानीय जनता के लिए ऑक्‍सीजन सिलेंडरों की भी आपूर्ति कर रहा है। डॉक्‍टर सिंह ने अंतरिक्ष विभाग से कहा कि बंगलूरू, शिलांग और श्रीहरिकोटा में कोविड देखभाल केन्‍द्र स्‍थापित होते ही अन्‍य जगहों पर भी ऐसे केन्‍द्र बनाने की संभावना तलाशी जाये।