महाराष्ट्र के नासिक जिले में 30 लोगों में डेल्टा वेरियंट संक्रमण की पुष्टि

महाराष्‍ट्र के नासिक जिले में 30 लोगों में डेल्‍टा वेरियंट संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह संक्रमण डेल्‍टा प्‍लस से हलका है। इसके साथ ही महाराष्‍ट्र में इस संक्रमण से ग्रसित लोगों की संख्‍या 56 हो गई है। नासिक के अतिरिक्‍त पुणे, रत्‍नागिरी, जलगांव, थाणे, मुम्‍बई और पालघर में लोगों में यह संक्रमण मिला है।