अफगानिस्तान के बारे में भारत की पहल पर दिल्ली क्षेत्रीय सुरक्षा संवाद आज नई दिल्ली में आयोजित
अफगानिस्तान की स्थिति पर दिल्ली क्षेत्रीय सुरक्षा संवाद आज नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। भारत की पहल पर इस संवाद का आयोजन किया गया है।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार या सुरक्षा परिषद सचिव स्तर की यह वार्ता भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की अध्यक्षता में होगी।
बातचीत में ईरान, कजाख्स्तान, किर्गिज गणराज्य, रूस, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उजबेकिस्तान भाग ले रहे हैं। भारत ने पाकिस्तान और चीन को भी आमंत्रित किया था, लेकिन दोनों देश बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं।
चीन ने कहा कि वह निर्धारित तिथि पर बैठक में भाग लेने में असमर्थ है लेकिन भारत के साथ अफगानिस्तान पर बहुपक्षीय और द्विपक्षीय किसी भी वार्ता में शामिल होने को तैयार है।
सूत्रों ने बताया कि बैठक में अफगानिस्तान की सुरक्षा स्थिति, कट्टरवाद और उग्रवाद, मादक पदार्थों का उत्पादन और तस्करी के मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा। अफगानिस्तान में मानवीय सहयोग पर भी चर्चा होगी।
पूर्व राजनयिक अनिल वाधवा ने बातचीत में कहा कि बैठक में भारत, ईरान और रूस जैसे महत्वपूर्ण देशों की भागीदारी से सकारात्मक निष्कर्ष निकलने की आशा है।