दिल्‍ली सरकार ने छठ पूजा के मद्देनज़र 10 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया

नई दिल्ली :- दिल्‍ली सरकार ने छठ पूजा के मद्देनज़र 10 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है। दिल्‍ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण-डीडीएमए ने अपने आदेश में कहा है कि दिल्‍ली के लोगों के लिए छठ पूजा एक महत्‍वपूर्ण त्‍योहार है और इसी को ध्यान में रख कर यह निर्णय लिया गया है।

इसके पहले, दिल्‍ली सरकार ने राष्‍ट्रीय राजधानी में यमुना तट और कंटेमेंट क्षेत्र को छोड़कर निर्धारित स्‍थानों पर जिला मजिस्‍ट्रेट  के अपेक्षित आदेश के साथ छठ पूजा मनाने की अनुमति दी थी। छठ पूजा कमेटी और आयोजक जिला मजिस्‍ट्रेट से अनुमति लेते समय कोविड दिशा-निर्देशों के संबंध में आश्वासन देंगे।

डीडीएमए ने कहा है कि पूजा के दौरान कोविड अनुकूल व्‍यवहार का कड़ाई से पालन किया जाएगा। राजस्‍व विभाग और जिला मजिस्‍ट्रेट संबंधित विभागों और एजेंसियों से समन्‍वय स्‍थापित कर चयनित स्‍थानों की पहचान कर उसका विकास करेंगे।