दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में भारत के पहले स्मॉग टावर का उद्घाटन किया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज नई दिल्‍ली के कनॉट प्लेस इलाके में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए देश के पहले स्मॉग टॉवर का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि यह टॉवर लगभग एक किलोमीटर के दायरे में वायु गुणवत्ता में सुधार लाने में सक्षम होगा। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि 20 करोड रूपये की लागत से तैयार यह टावर प्रति सेकेंड एक हजार क्यूबिक मीटर हवा को शुद्ध कर सकेगा।

केजरीवाल ने कहा कि यदि इस टॉवर का प्रदर्शन संतोषजनक पाया गया, तो पूरी दिल्ली में इसी तरह के स्मॉग टावर लगाये जायेंगे।