दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी हुए कोरोना पॉजिटिव
नयी दिल्ली, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। गुप्ता ने ट्वीट किया, ‘पिछले हफ्ते हल्का बुखार होने के बाद मैंने कोविड टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट में संक्रमण नहीं पाया गया था, लगातार अस्वस्थ महसूस करने के कारण मैंने फिर से कोरोना का टेस्ट कराया जो जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है।
पिछले हफ्ते हल्का बुखार होने के बाद मैंने covid टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट negative थी, लगातार अस्वस्थ महसूस करने के कारण मैंने फिर से कोरोना का टेस्ट कराया जो positive आया है।
वैसे तो मैं पिछले 1 week से quarantine हूं फिर भी कोई मेरे संपर्क में आया हो तो वह अपनी जांच करा ले।
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) September 16, 2020
ये भी पढ़ें – कोरोना पॉजिटिव Raghuvansh Prasad Singh का निधन, Lalu yadav के थे बेहद करीबी
गुप्ता ने कहा कि वह पिछले सप्ताह से ही पृथक-वास में हैं। साथ ही उन्होंने संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने का आग्रह किया।