रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को ओलिम्पिक्‍स में शामिल सैनिक खिलाडियों को सम्‍मानित करेंगे

नई दिल्ली :- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को ओलिम्पिक्‍स में शामिल सैनिक खिलाडियों को सेना खेल संस्‍थान पुणे में सम्‍मानित करेंगे। तोक्‍यो में हाल ही में संपन्‍न ओलिम्पिक्‍स खेलों में भाला फेंक प्रतियोगिता में स्‍वर्ण पदक विजेता सूबेदार नीरज चोपडा समेत खेलों में शामिल हुए सैनिक बलों के सभी खिलाडियों के इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने की आशा है।

सिंह, उदीयमान खिलाडियों और सैनिकों के साथ विचार विमर्श भी करेंगे। वे दक्षिणी कमान के मुख्‍यालय भी जाएंगे।

मेजर ध्‍यान चंद से लेकर नीरज चोपडा तक भारतीय सेना के खिलाडियों ने भारत के खेल इतिहास में स्‍वर्ण अक्षरों से अपने नाम दर्ज किए हैं।

भारत के मिशन ओलिम्पिक्‍स कार्यक्रम की 2001 में शुरूआत की गई थी। इसका मुख्‍य दायित्‍व अंतर्राष्‍ट्रीय खेल आयोजनों में पदक प्राप्‍त करने का उद्देश्‍य खेलों का स्‍तर बढाना था।